धनबाद: बाघमारा के साउथ गोविंदपुर साइडिंग में ट्रांसपोटर्स के प्रबंधक कैलाश राय, कई चालक और खलासी सहित बीसीसीएल और गैर बीसीसीएल कर्मी के साथ रंगदारी की मांग को लेकर लाठी डंडे से लैस बीस-तीस लोगों के दल ने मारपीट की. रंगदारी नहीं देने की बात कहने पर गाली-गलौज और लाठी डंडा से मारपीट करते हुए दो हाइवा और डोजर का शीशा तोड़ दिया. उसके गले से सोने की चेन छीन लिया और पॉकेट से पांच हजार रुपये ले लिया.
इस बाबत प्रबंधक राय ने धर्माबांध ओपी में चार नामजद और बीस-पच्चीस अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट करने, वाहनों में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देते हुए दहशत फैलाने का आरोप लगाया और लिखित शिकायत दी है. बीसीसीएल की ओर से भी इस संबंध में साइडिंग प्रबंधक राहुल रंजन ने धर्माबांध ओपी में शिकायत भेजा गया है.