धनबाद:जिला में अवैध कोयला कारोबार जोरों से चल रहा है. इसमें वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष भी हो रहा है. वहीं, अवैध कोयला कारोबार रोकने का प्रयास और विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट और गोली मारने की धमकी दी जाती है. ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र के चैतूडीह 2 नंबर का है. जहां, सोमवार देर रात अवैध कोयला कारोबार का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ गया. उनपर जमकर लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक बरसाए गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस से कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. घायल पक्ष ने धनबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, चार घायल, पुलिस पर गंभीर आरोप - Dhanbad Latest News in Hindi
धनबाद में अवैध कोयला में वर्चस्व को लेकर मारपीट की खबर आई है. जहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घायलों ने धनबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करते.
इसे भी पढ़ें:धड़ल्ले से चल रहा है हजारीबाग में अवैध कोयला का व्यापार, 6 माह में 50 से अधिक एफआईआर दर्ज
दूसरे पक्ष से अवैध कोयला लोड करने वाले मजदूर भी इस मारपीट में घायल हुए हैं. इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. इधर झड़प के दौरान गोली चलने की भी चर्चा है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है. कुछ लोगों ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर यह मारपीट की घटना हुई है.