धनबादः निरसा के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बागानधौड़ा में रविवार की शाम तीन पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे के साथ साथ लोहे की रॉड से हमला किया. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल लोगों कुमारधुबी ओपी पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा चोर, तिरपाल चोरी कर भाग रहा था
बागानधौड़ा गांव के रहने वाले प्रह्लाद सिंह और श्याम वर्मा के बीच खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो मारपीट में बदल गई. श्याम वर्मा ने बताया कि प्रह्लाद सिंह घर के रास्ते में खूंटा गाड़ रहा था. इसका विरोध किया, तो मारपीट करने लगा. प्रह्लाद सिंह ने बताया कि खूंटा गाड़ने के दौरान श्याम वर्मा और उसके परिजनों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.