धनबादः बाघमारा के कतरास चार नंबर शिव मंदिर के पास दिवाली के दिन देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दो पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों पक्ष कतरास थाना पहुंचे. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों पक्ष की पुरानी रंजीश है. पहले भी कई बार दोनों पक्ष मारपीट करते आए हैं.
दो पक्षों में मारपीटः तीन गंभीर रूप से घायल, दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप - धनबाद में मारपीट की खबर
धनबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें-बिहार में एनडीए की बैठक, राजनाथ की मौजूदगी में चुने जाएंगे मुख्यमंत्री !
पहले पक्ष के संतोष यादव ने बताया कि वह अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान साजन भुइयां, बाल्मीकि भुइयां, संजय भुइयां, सुभाष भुइयां, राजेश भुइयां, बंटी भुइयां, राजा भुइयां ने मिलकर हमला कर दिया. इस हमले में संतोष यादव, गणेश यादव, राजन यादव बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि गणेश यादव, संतोष यादव, राजन यादव के तरफ से मारपीट की गई. कतरास थाना के एएसआई सीताराम प्रसाद ने बताया कि आवेदन के तहत दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.