झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जल संकट: पानी भरने को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, एक व्यक्ति घायल - धनबाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

धनबाद में नल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति के सिर पर ईंट से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

fight-between-two-groups-over-water-in-dhanbad
व्यक्ति घायल

By

Published : Jun 25, 2021, 12:25 PM IST

धनबादःकोयलांचल में पानी की समस्या (Water Problem) के चलते हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी के लिए लोग मरने मारने पर भी उतारू होते जा रहें हैं. पानी के लिए लोग अब हिंसक रूप भी अख्तियार कर ले रहें हैं. ताजा मामला निरसा थाना क्षेत्र का है. जहां पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight Between Two Groups) हुई. इस घटना में एक व्यक्ति का सिर बुरी तरह फट गया. मामला निरसा थाना पहुंचने के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबाद में बहू को बचाने के लिए ससुर ने लगा दी जान की बाजी, करंट से दोनों की मौत

निरसा खटाल के रहने वाले अनिल यादव और छोटन यादव के बीच नल पर पानी भरने को लेकर मामूली विवाद हुआ. तू-तू मैं-मैं के बाद यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इसी बीच छोटन यादव ने सामने पड़ी ईंट उठाकर अनिल यादव के सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे अनिल यादव का सिर बुरी तरह से फट गया. परिजन उसे लेकर निरसा थाना पहुंचे, जहां निरसा थाना पुलिस ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पानी को लेकर कोयलांचल में आए दिन मारपीट की घटनाएं घटती है. पानी की यदि मुकम्मल व्यवस्था हो तो शायद ऐसी घटनाओं पर विराम लग सकेगा. लेकिन पानी को लेकर कोयलांचल में सिर्फ राजनीति के अलावा कुछ नहीं होती. पार्टी के नेता हो या जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन समस्या का समाधान निकालने में शायद ही अमल करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details