धनबाद: जिले में पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद तीन नंबर चानक के समीप ग्वाला पट्टी और पासी धौड़ा के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान बमबाजी भी की गई. घटना के बाद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घटना में सूरज पासी नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. घटना की मुख्य वजह छेड़खानी बताई जा रही है.
धनबाद में छेड़खानी के कारण दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, बमबाजी में एक युवक घायल - A youth injured in bombing in Karkend
धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बमबाजी भी की गई. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सभी उपद्रवी भाग खड़े हुए. घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है.
![धनबाद में छेड़खानी के कारण दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, बमबाजी में एक युवक घायल fight between two groups due to molestation in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7291323-561-7291323-1590059729202.jpg)
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा बम भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बमों को निरस्त कर दिया है. विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे हैं. पुलिस घायल का बयान लेने में जुटी है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जख्मी युवक की बहन ने छेड़खानी के बाद मामला बढ़ने की बात कही है.