धनबाद: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह में हिंसा हुई है. यहां मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी के समर्थक सुभाष यादव के साथ दूसरे प्रत्याशी नवीन सिंह और उसके भाई ने मारपीट की है. पिटाई से अनिता देवी के समर्थक सुभाष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. खबर के अनुसार सुभाष यादव पर तलवारों से हमला किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
धनबाद में पंचायत चुनाव के प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट, एक घायल - Chief Candidate Anita Devi
धनबाद में पंचायत चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई है. मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी के समर्थक सुभाष यादव मारपीट में घायल हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव 2022: बोकारो के तीन प्रखंडों में दूसरे चरण का मतदान शुरू, 1650 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला
धनबाद में पंचायत चुनाव:बता दें कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. धनबाद और बाघमारा प्रखंड में सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वोटिंग के लिए लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी वोटिंग के आने के इंतजार कर रहें हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह है. गांव की सरकार बनाने में कुल 2 लाख 90 हजार 335 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बाघमारा प्रखंड के 61 और धनबाद प्रखंड के 12 पंचायतों का वोट डाले जा रहे हैं. बाघमारा में 668 और धनबाद में 118 मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहें हैं. बाघमारा में 130541 पुरूष, 115270 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं धनबाद में 23712 पुरूष, 20811 महिला मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें है.