झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में इलाज कराने आए JMM नेता की डॉक्टर से हुई बहस, मारपीट के बाद सड़क जाम

धनबाद के कतरास में जेएमएम नेता और प्रसिद्ध डॉक्टर उमाशंकर सिंह के बीच मारपीट की घटना के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हंगामे को शांत करने में जुटी है.

road jaam
सड़क जाम

By

Published : Jul 21, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 2:26 PM IST

धनबाद: कतरास के प्रसिद्ध डॉक्टर उमाशंकर सिंह और जेएमएम नेता में विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना के विरोध में जेएमम नेता कारू यादव के समर्थकों ने सड़क पर बैठकर यातायात को बाधित कर दिया है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बाघमारा डीएसपी समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-Wrong साइड से आ रही महिला की करतूत, पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

क्यों हुई मारपीट

दरअसल विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब जेएमएम नेता अपने परिजन का इलाज कराने के लिए निचितपुर क्लिनिक पहुंचे. इसी दौरान डॉक्टर उमाशंकर सिंह और जेएमएम नेता में बहसबाजी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों ओर से जमकर हाथापाई के बाद जेएमएम नेता ने डॉक्टर उमाशंकर सिंह पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि डॉक्टर और उनके स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की है. डॉक्टर उमाशंकर सिंह ने आरोपों को नकारते हुए जेएमएम नेता पर ही अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. डॉक्टर के मुताबिक इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है.

देखें वीडियो

मारपीट में घायल हुए कई लोग

दोनों पक्षों के बीच मारपीट में जहां कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जिसे देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details