झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में ई-रिक्शा चालकों और दुकानदारों में जमकर हुई मारपीट, दुकानदारों ने विरोध में किया टेंपल रोड जाम - धनबाद ट्रैफिक डीएसपी

धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में टेंपल रोड पर ई-रिक्शा चालकों और दुकानदारों में जमकर मारपीट (Fight Between E Rickshaw Drivers And Shopkeepers) हुई. जिसके बाद दुकानदारों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया.

Fight Between E Rickshaw Drivers And Shopkeepers
Fight Between E Rickshaw Drivers And Shopkeepers

By

Published : Dec 17, 2022, 4:31 PM IST

धनबाद: शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार टेंपल रोड पर शनिवार को ई-रिक्शा चालकों और दुकानदारों में जमकर मारपीट (Fight Between E Rickshaw Drivers And Shopkeepers) हुई. जिसके बाद पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुराना बाजार टेंपल रोड को जाम कर दिया. इस दौरान नाराज दुकानदारों ने ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की मांग की. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने में जुट गई है. वहीं घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बैंक मोड़ थाने में ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में बाइक से सट गई कार, फिर शुरू हो गया दे दना दन, देखें वीडियो

महिला को धक्का मारने के बाद शुरू हुआ विवादः जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक ने एक महिला को धक्का मार दिया. जिससे महिला को चोट लग गई. इसके बाद वहां के स्थानीय दुकानदारों ने ई-रिक्शा चालक का विरोध किया.

पहले ई-रिक्शा चालकों ने की दुकानदार की पिटाईः उक्त ई-रिक्शा चालक ने अपने 10-12 साथियों को बुलाकर उस दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में लगभग 3-4 दुकानदारों का सिर फट गया है.

दुकानदारों ने की ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की मांगःघटना के बाद पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुराना बाजार टेंपल रोड को जाम कर (Shopkeepers On Road To Protest Against Fight) दिया. मौके पर बैंक मोड़ थाना की टीम पहुंच कर स्थानीय दुकानदारों को समझाने की कोशिश में जुटी है. स्थानीय दुकानदार और पुराना बैंक चेंबर के सदस्य ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने भी जताया विरोधः इस संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बताया कि आए दिन ई-रिक्शा चालकों की वजह से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे हमेशा मारपीट की आशंका बनी रहती है. इसको लेकर कई बार ई-रिक्शा चालकों को समझाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इस मामले से धनबाद ट्रैफिक डीएसपी को भी कई बार अवगत कराया गया है. एसपी के संज्ञान में भी मामला रखा गया है, लेकिन ई-रिक्शा चालक प्रतिदिन अपनी हरकतों से लोगों को परेशान करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details