बाघमारा, धनबादः बाघमारा के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 03 के ब्लॉक 04 कोयला लोडिंग प्वाइंट पर स्थानीय कोयला डीओ धारक दीपक तिवारी के साथ चार लोगों ने मारपीट की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिप सदस्य सुभाष राय अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. दीपक तिवारी के आवंटित कोयले के लिए ट्रकों की लोडिंग के लिए ब्लॉक 04 लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचे, जहां चार लोगों ने उनके ट्रक की लोडिंग का विरोध किया और उनके साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंचीं डीएसपी निशा मुर्मू को भी हंगामा कर रहे लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ा.
डीओ धारक ने की सुरक्षा की मांग
डीओ धारक दीपक तिवारी ने बताया कि वह अपना गाड़ी लेकर कोलयरी पहुंचा था. इसी दौरान मिथुन सिंह, राजू तिवारी, साधन तिवारी आचनक हमला कर दिया. डीओ कोलयरी में लगाने के कारण मारपीट किया गया. डीओ वापस लेने को कह रहे और डीओ वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दिया.
दूसरा पक्ष ने आरोपों को किया खारिज