धनबाद: कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने गढ़वा से धनबाद जेल में 50 कैदियों को शिफ्ट किया गया है. गढ़वा जेल में कैदियों की क्षमता कम होने के कारण यह निर्देश दिया गया था.
गढ़वा से धनबाद जेल में 50 कैदियों को किया गया शिफ्ट, कोर्ट ने दिया था आदेश - धनबाद जेल में सोशल डिस्टेंसिंग
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने गढ़वा से धनबाद जेल में 50 कैदियों को शिफ्ट किया है.
कोर्ट के आदेश के बाद गढ़वा से धनबाद जेल में 50 कैदियों को किया गया शिफ्ट
इसे भी पढे़ं:-धनबाद में पुलिस और मीडियाकर्मियों के बीच ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर, SSP ने की तारीफ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को 50 कैदियों को धनबाद जेल में शिफ्ट कराया गया है. गढ़वा जेल की क्षमता काफी कम रहने और कैदियों की संख्या अधिक रहने के कारण, यह आदेश कोर्ट ने दिया था. कोरोना के मद्देनजर ऐसा किया गया है.