झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के गौशाला गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख से ज्यादा का नुकसान - धनबाद के झरिया बस्ताकोला में आगजनी

झरिया बस्ताकोला गौशाला के बिचाली गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

fierce fire in Gaushala godown in Dhanbad
धनबाद के गौशाला गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 20, 2021, 2:48 AM IST

धनबाद: झरिया बस्ताकोला गौशाला के बिचाली गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:लालू यादव को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

गौशाला समिति के प्रबंधक मुन्ना पांडे ने बताया कि गोदाम के पीछे से धुआं निकल रहा था. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, जब स्थिति विकराल हो गई तब फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि गोदाम में कैसे आग लगी. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details