धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ के पास जयप्रकाश नगर के पास एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बेटी के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बचा लिया. इसके बाद महिला थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों तक चला. इस बात की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बाप-बेटी को थाना ले गयी और कार्रवाई में जुट गयी.
पत्नी से तंग आकर पति ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी ने भी लगाए गंभीर आरोप - धनबाद खबर
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ के पास जयप्रकाश नगर के पास एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की. बेटी के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बचा लिया. इसके बाद महिला थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों तक चला. इस बात की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर बाप-बेटी को थाना ले गयी और कार्रवाई में जुट गयी.
जयप्रकाश नगर में भारी भीड़ इकट्ठा होने पर लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. पति के अनुसार उसकी पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध है, वहीं पत्नी ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी किरण देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह 8- 10 दिनों तक घर से बाहर रहता है.
वह 8 दिनों से घर से बाहर ही था फिलहाल पारिवारिक विवाद मान कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. पत्नी ने कहा कि उसे मजबूरी बस घर से बाहर बच्चों को पालने के लिए काम के लिए जाना पड़ता है.