झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बहू को बचाने के लिए ससुर ने लगा दी जान की बाजी, करंट से दोनों की मौत - current in Dhanbad

धनबाद में करंट लगने से ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई. हादसा टीवी में आए करंट की वजह से हुआ, जिसने पहले बहू फिर उसे बचाने आए ससुर को चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

daughter-in-law died due to electric shock
बहु को बचाने गए ससुर की भी मौत

By

Published : Jun 22, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 12:12 PM IST

धनबाद: अक्सर बहू की प्रताड़ना के मामले सुनते और देखते होंगे. लेकिन धनबाद में एक ऐसा मामला आया है जो समाज की आंखे खोलने वाली हैं. यह समाज में अच्छी बातों के लिए उम्मीद बंधाने वाली है. इसकी धनबाद जिले में खूब चर्चा हो रही है. यहां करंट से छपटा रही बहू को बचाने में ससुर के जान की बाजी लगा देने का मामला सामने आया है. हालांकि जिले में हुई इस घटना में न बहू बच सकी और न ही ससुर बच सका. को बचाने के लिए ससुर ने अपने जान दे दी. ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: बाथरूम में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह मामला जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद पासी धौड़ा का है. इसमें करंट से पुटकी थाना क्षेत्र के रहनेवाले 70 वर्षीय चमर पासी और उसकी 35 वर्षीय बहू गुड़िया देवी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लोहे की बक्से पर टीवी रखा हुआ था. गुड़िया देवी ने टीवी ऑन करने की कोशिश की ही थीं कि वह करंट की चपेट में आ गईं. उसको छटपटाता देख करंट से छुड़ाने के लिए गुड़िया के ससुर चमर पासी दौड़े और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह भी करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. गुड़िया की 3 साल की बच्ची परी कुमारी ने लोगों को घटना की जानकारी दी. इस पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

देखें पूरी खबर

परिजन बिनोद पासी ने बताया कि बक्सा के बगल से बिजली की तार गई हुई थी. जिसके कारण बक्सा में करंट आ गया. घटना के बाद बिजली की सप्लाई बंद कराकर उन्हें घर से बाहर निकाला गया.

Last Updated : Jun 22, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details