वज्रपात से पिता की मौत, दो बच्चे झुलसे - बगुलाबस्ती में वज्रपात
धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में रविवार को बारिश के दौरान वज्रपात की घटना सामने आई है.
धनबादः शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में रविवार को बारिश के दौरान वज्रपात की घटना सामने आई है. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे झुलस गए.
परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर सागर यादव अपने खटाल में काम कर रहे थे, तभी अचानक उनपर बिजली गिर पड़ी. इस घटना में सागर यादव की मौत हो गई और आठ वर्षीय बंटी कुमार व पांच वर्षीय अमन कुमार झुलस गए. इसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चों और सागर को एसएनएमएमसीएच ले आए, जहां डॉक्टर्स ने सागर यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है.