धनबाद: 'बेटी आखरी बार वीडियो कॉल पर मुझे देख लो, अब हम इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए जा रहें हैं.' पिता की ये बात सुनते ही बेटी ने फौरन वीडियो कॉल किया और बात की. इसके साथ ही अपनी मां से भी बात करवाई. फिर जैसे ही बेटी ने फोन रखा, उसके ठीक बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस भी तुरंत लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची. लेकिन देर हो चुकी थी, पुलिस के पहुंचने से पहले ही पिता मौत को गले लगा चुका था.
यह भी पढ़ें:Palamu News: बेटे-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम
यह हृदय विदारक घटना तीसरा थाना क्षेत्र की है. तीसरा थाना क्षेत्र के चांद कुइया पांच नंबर नया क्वार्टर के रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद शहजाद आलम का शव केओसीपी ओबी डंप के पास पाया गया है. 55 वर्षीय सज्जाद आलम पेटी कांट्रेक्टर था. सुसाइड करने से पहले उसने अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात भी की. जिसमें उसने अपनी बेटी को कहा कि वह अपने पिता को आखिरी बार देख ले. मां और बेटी दोनों ने वीडियो कॉल से बात करने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार पर शव को बरामद कर लिया है.
बेटी की शादी टूटने से तनाव में था पिता:बताया जा रहा है कि बेटी की शादी टूटने के बाद पिता तनाव में चल रहा था. छोटी बेटी आशिया परवीन उर्फ रूबी ने गोलकडीह रानी सती मंदिर के पास रहनेवाले मोहम्मद ताज के बेटे अखलाक और अरमान और उनकी बेटी तरन्नुम को पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. बेटी ने आरोप लगाया है कि इनके कारण ही उसके पिता डिप्रेशन में थे. आशिया का कहना है कि मोहम्मद ताज के छोटे बेटे अरमान के साथ उसके निकाह की बात चल रही थी.
अरमान के पिता और उसके बड़े भाई इस फैसले से राजी नहीं थे, जिस कारण उन्होंने निकाह से मना कर दिया था. पिछले 2 महीने से इस बात को लेकर उसके पिता काफी तनाव में चल रहे थे. इन्हीं लोगों के कारण उसके पिता आज उनके बीच नहीं हैं. बेटी ने पिता की आत्महत्या के पीछे इन सभी को बेटी ने जिम्मेदार ठहराया है. वहीं तीसरा थाना की पुलिस शिकायत बनने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.