धनबाद: मानसून के ठीक से सक्रीय नहीं होने के कारण बारिश कम हुई थी. जिससे इलाके के किसान मायूस थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से एक बार फिर किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की खेती की शुरू - झारखंड समाचार
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. बारिश के बाद किसान अपने खेतों में काम पर जुट गए हैं.
क्या कह रहे हैं किसान
नक्सल प्रभावित क्षेत्र टुंडी प्रखंड के किसान दिलीप मंडल का कहना है कि दो-तीन दिन से हो रही बारिश ने नई उम्मीद जगा दी है. उनका कहना है कि अब ये ठीक से खेती कर पाएंगे और इनकी मेहनत बर्बाद नहीं जाएगी.
अभी भी हो सकती है मुश्किल
दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद किसान खेतों में धान रोपनी कर पाएंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है. जिस तरह से मानसून की बेरुखी की खबरें आ रही है वह चिंताजनक है. धान पकने के समय खेतों में फिर बारिश की जरूरत होगी, ऐसे में अगर बारिश ने धोखा दे दिया तो किसानों की सारी मेहनत बेकार हो जाएगी.