धनबादः पूरी तरह से बारिश पर निर्भर कृषि व्यवस्था में किसान कमजोर मानसून से काफी परेशान हैं. इसबार मानसून की बारिश लगभग आधी हुई है. गौरतलब है कि अभी तक जिले में मानसून की बारिश 205.8mm होनी चाहिए थी, जो 104.2 mm ही हुई है. ऐसे में किसान अभी तक अपना बिचड़ा नहीं डाल पाए हैं. किसानों का कहना है कि समय बीत जाने के बाद बिचड़ा देकर कोई फायदा नहीं है. समय के बाद फसल नहीं होती है.
विशेषकर रोहिणी नक्षत्र में किसान डालते हैं बिचड़ा
गौरतलब है कि किसान अपना बिचड़ा खासकर रोहिणी नक्षत्र में ही डालते हैं. इस बार रोहिणी नक्षत्र में काफी गर्मी थी. कुछ दिनों पहले ही मानसून ने दस्तक दी है लेकिन मानसून की बारिश उतनी नहीं हुई. हालांकि कुछ जगहों पर किसानों ने बिचड़ा डाला है जो नाकाफी है.
अभी तक जिले में नहीं आया है बीज
जिला संयुक्त कृषि भवन से पता चला कि कुछ दिन पहले ही धान के बीज का टेंडर हुआ था और अभी तक बीज नहीं आ पाया है. धान के बीज की पहली किस्त जिले में पहुंची, जो महज 7 क्विंटल है. ऐसे में पूरे जिले को बीज की सप्लाई करना अधिकारियों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि उन्होंने कुछ दिनों में बीज के आ जाने का भरोसा दिलाया है. अब सवाल ये उठता है कि समय बीत जाने के बाद इन बीजों का क्या होगा.