झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधान! कीटनाशक ने ले ली किसान की जान - कीटनाशक से किसान की मौत

मैथन के रहने वाले 55 वर्षीय किसान विद्यानंद ठाकुर की मौत फसलों में दिए जाने वाले कीटनाशक से हो गई. पिरजनों का कहना है कि हाथ की अच्छी तरह सफाई नहीं किए बिना खाना खाने के बाद की उसकी हालत बिगड़ी थी.

Farmer's death, farmer died in dhanbad, Dhanbad PMCH, किसान की मौत, कीटनाशक से किसान की मौत, धनबाद पीएमसीएच
किसान का शव

By

Published : Feb 15, 2020, 8:18 AM IST

धनबाद: फसलों में कीटनाशक का इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से न करना जानलेवा साबित हो सकता है. कुछ ऐसा ही जिले के एक किसान के साथ हुआ. खेतों में कीटनाशक का इस्तेमाल करने के बाद लापरवाही बरतना उस किसान के लिए काल बन गया और उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

कीटनाशक बना मौत का कारण

बता दें कि मैथन के रहने वाले 55 वर्षीय विद्यानंद ठाकुर की मौत फसलों में दिए जाने वाले कीटनाशक से हो गई. परिजनों की माने तो विद्यानंद खेतों में सब्जियों को कीटाणुओं से बचाने के लिए कीटनाशक देकर घर वापस लौटा था. खेत से वापस लौट कर उसने घर में खाना खाया और फिर सोने चला गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड आजः 15 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

इलाज के दौरान मौत

कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगी.परिजनों ने आनन-फानन में डीवीसी क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि खेतों में कीटनाशक का इस्तेमाल करने के बाद विद्यानंद हाथ की साफ सफाई अच्छे तरीके से नहीं की थी. खाना खाने के बाद यह कीटनाशक हाथ में लगे अंश उसके पेट में चला गया जिसके कारण ही उसकी यह स्थिति हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details