झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः निजी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन, फिल्मी धुनों पर बच्चों ने जमकर की मस्ती - धनबाद में निजी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन

धनबाद के डिगवाडीह स्थित एक निजी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फिल्मी धुनों पर जमकर डांस किया.

धनबादः निजी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन, फिल्मी धुनों पर छात्राओं ने जमकर किया डांस
डांस करती छात्राएं

By

Published : Feb 10, 2020, 7:52 PM IST

धनबाद: जिले के डिगवाडीह स्थित एक निजी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को उनके जूनियर ने विदाई दी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- BCCL के बंद पड़े माइंस से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग

इस फेयरवेल कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. छात्र और छात्राओं ने फिल्मी धुनों पर डांस किया. स्कूल से विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे आज स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर दूसरे संस्थान में जा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह स्कूल हमेशा याद रहेगा. टीचर्स की डांट, साथियों के साथ लड़ाई-झगड़े हमेशा उनकी याद दिलाएगी. छात्रों ने कहा कि उन्हें अन्य संस्थानों में जाना अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हर किसी को ऐसा करना ही पड़ता है. आगे चलकर वह कुछ अच्छा करेंगे ताकि स्कूल का भी नाम रोशन हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details