धनबादः भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सबसे बड़े अस्पताल सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बढ़ते हंगामे को देखते हुए इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- BCCL सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट, लाखों की संपत्ति लेकर अपराधी फरार
मरीज के परिजन कुसुम ने बताया कि उनकी दादी 2 दिन से अस्पताल में इलाजरत थीं, बार-बार बुलाने के बावजूद ना तो डॉक्टर आते थे और ना ही नर्स. ऐसे में बुधवार-गुरुवार की देर रात जब मरीज की हालत गंभीर हो गई तो नर्स को सूचना देने पर उसने मरीज के परिजन को नसीहत देते हुए चीनी का घोल वगैरह पिलाने की बात कही. परिजन का कहना है कि जब अस्पताल से किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है तो वह भला चीनी का घोल कहां से ले आते. परिजनों का यह भी कहना है कि बगैर इलाज के उनकी दादी का सुबह में मौत हुई है.