झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः DC ऑफिस में सामूहिक आत्मदाह की कोशिश, रोजगार छिन जाने पर परिवार संग जान देने की कोशिश - परिवार द्वारा सामुहिक आत्मदाह करने की कोशिश

धनबाद के डीसी ऑफिस में एक परिवार द्वारा सामूहिक आत्मदाह करने की कोशिश की गई. मौके पर तैनात पुलिस ने शरीर पर किरोसिन का तेल डाल रहे दंपति को धर दबोचा और आग लगाने से रोका.

आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Sep 25, 2019, 11:41 PM IST

धनबादःजिले के डीसी कार्यालय में एक परिवार द्वारा सामूहिक आत्मदाह की कोशिश की गई. डीसी ऑफिस में तैनात पुलिस ने शरीर पर किरोसिन का तेल डाल रहे दंपति को पकड़ लिया. दंपति अपने तीन बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंचा था.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- जय श्री राम का नारा लगाने पर 17 छात्रों को किया स्कूल से निष्कासित, कई संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

नौकरी छूट जाने पर किया आत्महत्या का प्रयास

बाघमारा के रहनेवाले अख्तर हवारी बुधवार को अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचा था. वह अपने साथ एक डब्बे में किरोसिन लेकर पहुंचा था. यहां पहुंचने के साथ ही हवारी और उसकी पत्नी ने अपने उपर किरोसिन डाल लिया. मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. किरोसिन के डिब्बे को पुलिस ने उनसे छीन लिया. हवारी का कहना है कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी ने उससे रोजगार छीन लिया है. रोजगार की मांग को लेकर वह लगातार प्रशासन के वरीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. इससे बाध्य होकर प्रशासन को सूचना देते हुए वे बुधवार को आत्मदाह करने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details