धनबादः धनबाद के बाघमारा में बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग में एनकाउंटर (Coal Thieves Encounter Case Dhanbad) ने कोहराम मचा दिया है. खबर लिखे जाने तक परिजनों को शव नहीं मिले थे, लेकिन चार लोगों के मारे जाने की खबर मोबाइलों पर दौड़ रही है और घर से लापता प्यारों के कारण दिल बैठा जा रहा है. केकेसी मेन साइडिंग में एनकाउंटर (Encounter at KKC Main Siding) की आशंका आवाज घोटे जा रही है और गम गुस्सा का माहौल है. परिजनों की चीत्कार ऐसी है कि कोई भी सभ्य व्यक्ति सवाल पूछती आंखों का सामना न कर पाए. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोई बेटा लौटाने की गुहार कर रहा है तो कोई भाई. जबकि सीआईएसएफ आत्मरक्षा में घटी घटना बता रही है.
ये भी पढ़ें-धनबाद एनकाउंटर: सीआईएसएफव DIG ने कहा- आत्मरक्षा में चलाई गई गोली, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
सीआईएसएफ के एनकाउंटर में मारे गए चार लोगों के घरों पर मातम की जगह कलेजे में आक्रोश उबल रहा है. किसी मां का सहारा और बुढ़ापे की लाठी टूट गई है तो किसी बहन से भाई की कलाई छूट गई है. मन में संताप है, वहीं बच्चों के सिर से बाप का साया उछ गया है. सभी खुद के लिए इंसाफ मांग रहे हैं. परिजनों की चीत्कार हर देखने वालों का कलेजा छलनी कर रही थी. उसका सामना करना मुश्किल था. अनहोनी की आशंका सिहरन छुड़ा रही है. ऐसे ही लापता शहजाद खान के परिजनों का कहना कि मेरा कोई सहारा नहीं है, हम कहां जाएंगे.
प्रशासन पर वसूली का आरोपः उठ गया बाप का सायाः एक मृतक के घर की महिला का कहना था कि छोटे बच्चे को लेकर हम कहां जाएंगे. बहन का कहना है कि प्रशासन वाला बोला था कि गोली नहीं मारेंगे, फिर ऐसा काहे किया, पैसा बांधा जाता है, हम कहां से देंगे गरीब आदमी. हम लोगों का दुनिया डूब गई. एक ही कमाने खिलाने वाला था, प्रशासन अब भी पॉकेट गर्म कर लेगा, लेकिन अब हमारा क्या होगा.
सूख गईं मां की आंखः एनकाउंटर में मारे लोगों ने खबर लिखे जाने तक युवकों का शव नहीं देखा था. लेकिन उन्हें अनहोनी की आशंका है. यह बात परिवार की चिंता दुख को और बढ़ा रही है. युवक की मां शनिवार को प्रशासन से जवाब मांगती नजर आई. उसका कहना है कि उसका बेटा बेरोजगार था. इसलिए कोयला लाने भेजा था. उसका कहना था कौन आधार पर हमारा बच्चा को गोली मार दिया. मेरा बच्चा कहां है, पता बचाइए. है कहां हमारा बच्चा, हमको जवाब दीजीए, हम थाना का घेराव करेंगे.
मेरा भाई लाकर देःइधर लापता एक युवक की बहन का कहना था कि उसका भाई लापता है. हम गरीब हैं, बेरोजगार, मेरा भाई कोयला लाने गया था, मोबाइल में चार लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. मेरा भाई भी लापता है. प्रशासन मेरा भाई लाकर दे. कोयला क्या नहीं ला सकते, ये कंपनी बंद करे. गरीब आदमी भटकने के लिए कहां जाएगा. दो डंडा मार देता, उसको गोली मारने का क्या अधिकार है. क्या हम लोग भी गोली मार दें
परिजनों का आरोप पैसा लेते थेः परिजनों का आरोप था प्रशासन मिला हुआ था कि कुछ नहीं होगा एकाएक गोली चला दिया. भूख से मरते मरते ऐसा काम किया. सीआईएसएफ, पुलिस थाना वाला सब पैसा खाते थे तो अब फायरिंग क्यों किया. पकड़ा गया था तो जेल भेजते, मर्डर क्यों किया. इंसाफ नहीं मिला तो हम घर में सुसाइड कर लेंगे.
तीन माह पहले भी हुई थी भिड़ंतः लगभग 3 माह पूर्व भी इसी बेनीडीह साइडिंग पर सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत हुई थी. जिसमें कोयला चोरों द्वारा सीआईएसफ के साथ मारपीट की घटना हुई थी. एक सीआईएसफ जवान पर ग्रामीणों ने फावड़े से सिर पर हमला कर दिया था जिसका इलाज आज भी जारी है. जानकारी के अनुसार वह सीआईएसफ का जवान पागल हो गया है. सीआईएसफ की शनिवार की रात्रि की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
सीआईएसएफ डीआईजी बोले-आत्मरक्षा में चलाई गोलीःधनबाद मेंबीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग में सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में चार लोगों की मौत के मामले में सीआईएसएफ डीआईजी विजय काजला ने सफाई दी है. सीआईएसएफ डीआईजी विजय काजला ने कहा कि बीच बचाव एवं आत्मरक्षा के लिए प्रभारी की टीम के सदस्यों ने हवाई फायरिंग की कोशिश की लेकिन हमलावर हथियार छीनने लगे. इसी दौरान गोली चल गई, जो कुछ हमलावरों को लग गई. फिलहाल हम घटना की हर एंगल से जांच कर रहे हैं.