झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

धनबाद के बैंक मोड़ थाना में एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

मरीज की मौत
मरीज की मौत

By

Published : Apr 21, 2023, 2:20 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह महिला की मौत गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

यह भी पढ़ें:Fire in Dhanbad: धनबाद के होटल में लगी भीषण आग, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि झरिया बनियाहीर चार नंबर निवासी आयशा खातून को पेट संबंधी कुछ परेशानी हुई थी, जिसके बाद गुरुवार की शाम उन्हें बैंक मोड़ के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां भर्ती कराने के बाद कोई सीनियर डॉक्टर उनका इलाज करने नहीं आया. सुबह में जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब नर्सिंग होम कर्मी और चिकित्सक मरीज को रेफर करने की बात कहने लगे. परिजन मरीज की गंभीर स्थिति को देखकर कहीं और जाने को तैयार नहीं हुए. थोड़ी देर बाद मरीज की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम के कर्मियों और संचालक पर गंभीर आरोप लगाए.

चिकित्सकों पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप: परिजनों का कहना है कि मरीज की स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी कि उसकी मौत हो जाए. चिकित्सकों की लापरवाही और गलत इलाज की वजह से उसकी मौत हुई है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृत महिला की बेटी का कहना है कि उसकी मां बिल्कुल ठीक थी. सिर्फ दस्त हुआ था. जिसके बाद उसे लाकर यहां भर्ती कराया गया था. भर्ती के बाद किसी को भी मरीज के पास नही रहने दिया जा रहा था. सभी को वार्ड से बाहर कर दिया जा रहा था. अस्पताल की नर्स और स्टाफ ही उसकी देख भाल कर रहे थे. डॉक्टर का अता पता नही था. परिजनों के आरोप के बाद अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details