धनबादः जिला के निरसा थाना में खाना बनाने का काम करने वाले 31 वर्षीय सेंटू चक्रवर्ती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर परिजनों ने थाना में शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि रसोइए की पत्नी के साथ एएसआई का अवैध संबंध था, इसी वजह से उसकी मौत हुई है.
निरसा थाना के कुक की आत्महत्या पर हंगामा, परिजनों ने एएसआई पर लगाए आरोप - झारखंड न्यूज
धनबाद में निरसा थाना के कुक की आत्महत्या पर बवाल मच गया है. गुरुवार देर रात परिजनों ने निरसा के चिरकुंडा थाना में शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है कि कुक की पत्नी से एएसआई के अवैध संबंध थे, इस वजह से उसकी जान गई है. उन्होंने एएसआई पर कार्रवाई की मांग की है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सेंटू अपनी पत्नी के साथ निरसा थाना में खाना बनाने का काम करता था. सेंटू की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसकी पत्नी व थाना के एक एएसआई अविनाश पांडेय के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अविनाश के साथ रसोइए की पत्नी का नाजायज संबंध था. पत्नी और एएसआई अविनाश, सेंटू को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. इस घटना के बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंच गए. परिजनों के द्वारा थाना में शव के साथ हंगामा किया. आरोपी एएसआई पर कार्रवाई की मांग की.