झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'हैलो फायर ब्रिगेड! बैंक में आग लगी है', इसके बाद पहुंची टीम, लेकिन कुछ और ही निकला नजारा... - etv news

false information about fire in bank in Dhanbad. धनबाद में फायर ब्रिगेड को फोन पर बताया गया कि बैंक में आग लगी है. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम जल्दी-जल्दी घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन वहां का नजारा कुछ और ही निकला.

false information about fire in bank in Dhanbad
false information about fire in bank in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 11:58 AM IST

फायर ब्रिगेड को बैंक में आग लगने की दी गई सूचना

धनबाद: बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन आग बैंक में नहीं बल्कि बिजली के खंभे में लगी थी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वापस लौट गयी. ये पूरी घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मनईटांड़ बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी की है.

दरअसल, मनईटांड़ बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी के शिव मंदिर के पास एक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत फायर वाहन के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी.

घटना के संबंध में फायर ब्रिगेड कर्मचारी मो आसिफ ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बैंक में आग लगने की सूचना दी थी. जिसके बाद वे तुरंत एक से दो मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए. आग बिजली के खंभे में लगी थी. वहां पहुंचने से पहले ही ये समझ आ गया था.

लोगों को देनी चाहिए सही जानकारी-फायर ब्रिगेड:फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कहा कि घटना की सही जानकारी लोगों को देनी जानी चाहिए. बैंक या बड़ी आग लगने की घटना की गलत जानकारी देने से कई परेशानियां होती हैं. यदि एक ही समय में दो स्थानों पर आग लगने की सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से विभाग बड़ी घटनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है. इसका मतलब यह नहीं कि विभाग आग लगने की छोटी-छोटी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता. फायर ब्रिगेड आग लगने की हर घटना को गंभीरता से लेती है. जिस तरह से आधी रात को पोल में आग लग गई, बैंक में आग लगने की जानकारी दी गई और अगर कहीं और बड़ी आग की घटना हुई होती तो उस बड़ी आग की घटना पर ध्यान देना जरूरी होता.

स्थानीय लोगों के मुताबिक आग देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि उन्हें बैंक कॉलोनी में आग लगने की घटना की सूचना दी गई. उन्हें सुनने में कन्फ्यूजन हुआ जिस कारण ये कठिनाई हुई.

यह भी पढ़ें:धनबाद में धू-धू कर जला बिजली ट्रांसफार्मर, इलाके की बिजली गुल

यह भी पढ़ें:कोडरमा के झुमरी तिलैया बाजार समिति में खड़ी मोबाइल टॉयलेट में लगी आग, लाखों का शौचालय जलकर हुआ नष्ट

यह भी पढ़ें:बोकारो में घर के सामने खड़ी गाड़ी में लगी आग, थाना में मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details