धनबाद: बाघमारा ब्लॉक 2 क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में काम करने वाले 133 सेलपीकर मजदूरों के बकाया वेतन और वेतन कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर डुमरा गेस्ट हाउस में शनिवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह, एसएमएसजेबी परिवहन कंपनी के मनोज खेमका, रवि चलाना, मुकेश जिंदल और सेलपीकर मजदूर उपस्थित रहे.
वार्ता के दौरान परिवहन कंपनी और सेलपीकर मजदूरों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान मजदूरों ने परिवहन कंपनी पर मजदूरों के साथ शोषण करने का आरोप लगाया. मजदूरों ने यूनियन मजदूर नेता को बताया कि परिवहन कंपनी केवल अपना फायदे पर ध्यान दे रही है, जबकि वे लोग वर्षों से सेलपीकर मजदूर के रूप में बेनीडीह मेन साइडिंग में काम करते आ रहे हैं.
वहीं, मजदूरों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से परिवहन कंपनी अपनी मनमानी के तहत वेतन कटौती कर मजदूरों को परेशान कर रही है. मजदूरों ने बताया कि एसएमएस कंपनी द्वारा दस हजार रुपए की कटौती प्रत्येक मजदूर का किया गया है. फरवरी-मार्च महीने के वेतन में दस हजार रुपए की कटौती कर भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके दो महीने का वेतन 24 हजार रुपए होता है जबकि कंपनी ने महज 14 हजार 4 सौ 79 रुपए का भुगतान किया है. मजदूरों का कहना है कि जनवरी माह का वेतन कंपनी अब तक बकाया रखी हुई है.
वहीं, परिवहन कंपनी ने बताया कि जिस समय इन लोगों को 24 हजार रुपए मिलती थी उस समय परिस्थिति अलग थी. उस समय कोयला रेक अधिक मिलता था, लेकिन आज वह स्थिति नहीं हैं.
मजदूर नेता ने कड़े चेतावनी देते हुए परिवहन कंपनी को कहा कि वे मजदूरों के अहित सोच के साथ काम करेंगे तो चक्का जाम कर दिया जायेगा. मंगलवार को ब्लॉक 2 जीएम के कार्यालय में वार्ता निर्धारित किया गया, जिसमे सेलपीकर मजदूरों की समस्या समाधान किया जायेगा.