झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचते ही अवैध शराब बना रहे कारोबारी भागे, टीम ने भट्ठियां ध्वस्त कीं

धनबाद जिले में उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए नदी किनारे जल रही शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब भी बरामद किया गया है. वहीं जंगल होने के कारण मौके से कारोबारी भागने में सफल रहे.

Excise Department raid in jaodapokhar area dhanbad
धनबाद के जोड़ापोखर क्षेत्र में आबकारी विभाग की छापेमारी

By

Published : Sep 3, 2020, 8:45 AM IST

धनबाद:महुआ से शराब निर्माण करने वाले कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जोगनकोचा खुदीया नदी के किनारे महुआ से शराब बनाने वाली अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-धनबाद में सफाईकर्मियों की नहीं होगी छंटनी, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने दिया आश्वासनजावा महुआ को किया गया नष्टउत्पाद विभाग के अधिकारी एसके दास ने बताया की भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया गया है. अवैध शराब बनाने के लिए कई भट्ठियां नदी किनारे संचालित की जा रही थी. उन पर महुआ से शराब का निर्माण किया जा रहा था. आसपास जंगल होने के कारण मौके का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहे. निर्माण किए जा रहे भारी मात्रा में महुआ शराब को भी नष्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details