धनबाद: जिले में एक बार ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. धनबाद के तीन दिव्यांग राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैसे की कमी के कारण गरीबी से जुझ रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद अब दिव्यांग खिलाड़ियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने कदम बढ़ाया है.
ईटीवी भारत ने तीनों खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन की खबर को भी प्रकाशित किया था और यह भी बताया था कि इन्हें धनबादवासी और जिला प्रशासन से सहयोग की आवश्यकता है. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए धनबाद के जिला उपायुक्त अमित कुमार ने इन सभी खिलाड़ियों को मदद दी है. जिसके बाद जिले के तीनों खिलाड़ियों ने भी जिला प्रशासन और ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.