धनबाद: कोयलांचल में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. धनबाद में कोरोना के इस काल में ईटीवी भारत लगातार जनमानस से जुड़ी समस्याओं को प्रकाशित कर रहा है, जिसका असर भी अब दिखने लगा है.
लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने पीने के साथ-साथ दवाइयों की भी काफी आवश्यकता है, लेकिन मेडिकल कर्मियों के पास नहीं बनने के कारण जिले में स्थिति सामान्य नहीं थी. इसके कारण आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और जिले के सभी मेडिकल स्टोरों में काम करने वालों के लिए पास निर्गत कराने की बात कही है.
इसे भी पढे़ं:-निरसा में कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने के बाद इलाके को किया गया सील, एसएसपी ने लिया जायजा
मेडिकल में काम करने वाले लोगों को पास नहीं रहने के कारण उन्हें मेडिकल तक जाने में काफी कठिनाई हो रही थी. रास्ते में पुलिस एसडीएम से निर्गत पास मांग रहे थे, लेकिन वह मेडिकल स्टोर की मुहर वाला पास दिखा रहे थे, जिसे पुलिस नहीं मान रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लिया है और धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से पास निर्गत करवाने की बात कही है. इस कार्य के लिए धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश दुदानी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.