झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टुंडी विधानसभा सीट की लड़ाई काफी दिलचस्प, जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो का रिकॉर्ड वोटों से जीतने का दावा - चुनावी मुद्दों को लेकर मथुरा महतो ने दी प्रतिक्रिया

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोयलांचल का राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर चला गया है. इस बार कोयलांचल की टुंडी विधानसभा सीट पर लड़ाई बेहद ही दिलचस्प है. चुनावी मैदान में सभी दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है. अपने चुनावी मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री और जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ETV bharat interviews with JMM candidate Mathura Mahato in dhanbad
मथुरा महतो ने किया जीत का दावा

By

Published : Nov 27, 2019, 1:31 PM IST

धनबाद: कोयलांचल की छह विधानसभा सीटों में से टुंडी हॉट सीट बन गई है. जिले में नामांकन शुरू हो गया था, टुंडी विधानसभा सीटों पर किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा तक नहीं की थी, लेकिन अब सभी पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में आ गए हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. अपने चुनावी मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री और जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

देखिए मथुरा महतो से खास बातचीत

टुंडी विधानसभा सीट पर आजसू ने वर्तमान विधायक राजकिशोर महतो पर ही भरोसा जताया है. वहीं, बीजेपी ने गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय के बेटे विक्रम पांडेय को टिकट दिया है. जेएमएम ने पूर्व मंत्री मथुरा महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो जेवीएम से पूर्व मंत्री डॉक्टर सबा अहमद मैदान में ताल ठोक रहे हैं. चुनाव में इन चारों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें:-धनबादः पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने की वोट की अपील, कहा-'पहले मतदान फिर जलपान'

पूर्व जेवीएम जिला अध्यक्ष निर्दलीय लड़ रहे चुनाव
जेएमएम नेता मथुरा महतो के बीजेपी में जाने की अटकलें भी हो रही थी लेकिन जेएमएम ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर अटकलों पर विराम लगा दिया. वहीं, जेवीएम ने सबा अहमद को उम्मीदवार बनाया है, जिससे नाराज होकर पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा लगभग 500 समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं.

रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री और जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने बताया कि पिछली बार लगभग 11 सौ वोटों से चुनाव हार का सामना करना पड़ा था, जिसका दुख यहां की जनता को है, जनता अपने आप को कोस रही है कि इतना प्यार देने के बाद भी हमारा प्रत्याशी हार कैसे गया. इस कारण इस बार जनता गलती नहीं करने वाली है और हमें आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने वाली है. उन्होंने कहा कि इस बार टुंडी की जनता उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताने का काम करेगी.

विपक्षियों पर लगाया दल-बदल का आरोप
सबा अहमद,राजकिशोर महतो और मथुरा महतो यह तीनों कभी एक ही पार्टी यानी कि झामुमो में हुआ करते थे लेकिन अब यह सभी एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं, इस सवाल के जवाब में मथुरा महतो ने कहा कि दूसरे लोग दलबदल किए हैं, जनता भी यह देख रही है, लेकिन मैं शुरू से जहां पर था आज भी वहीं पर हूं और मैं जेएमएम प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच आया हूं.

इसे भी पढ़ें:-बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने किया नॉमिनेशन, धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत हजारों समर्थक रहे मौजूद

अपने चुनावी दौरे के दौरान मथुरा महतो ने कहा कि मेरा आना-जाना सिर्फ चुनाव के समय में ही नहीं रहता, बल्कि सालों भर इसी प्रकार जनता के बीच आता रहता हूं. इसलिए मुझे कोई चिंता नहीं है, जो सिर्फ चुनाव के समय आते हैं वह अपनी जीत को लेकर असमंजस की स्थिति में होंगे, लेकिन मुझे कोई डर नहीं है.

जनता से किया विकास का वादा
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मथुरा महतो ने स्वीकार किया कि अभी भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और पलायन की समस्या प्रमुख रूप से टुंडी इलाके में बनी हुई है. अगर जनता इस बार उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो इन सारे मुद्दों पर काम किया जाएगा.

चुनाव के समय सभी नेता अपने अपने जीत के दावे करते ही हैं, लेकिन जनता जनार्दन ही फैसला करती है कि कौन से नेता विधानसभा जाने के लायक है. ऐसे में अब कुछ ही दिनों में यह पता चल पाएगा कि कौन नेता जनता को समझा पाने में कितना कामयाब हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details