झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: एक्टर जीशान कादरी ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत, लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की - Actor Zeeshan Qadri in Dhanbad

अभिनेता जीशान कादरी लॉकडाउन के बीच अपने घर मुंबई से वासेपुर पहुंचे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई बातें शेयर की. बातचीत के दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की है.

ETV bharat interview with Actor Zeeshan Qadri in dhanbad
जीशान कादरी पहुंचे वासेपुर

By

Published : May 17, 2020, 2:59 PM IST

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से फेमस हुए अभिनेता जीशान कादरी मुंबई से अपने घर धनबाद स्थित वासेपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति को बताते हुए लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की.

जीशान कादरी से बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत में जीशान ने बताया कि मुंबई प्रशासन ने उनका कोरोना टेस्ट करवाया, जिसके बाद उन्हें मुंबई से धनबाद आने की अनुमति दी गई. वो अपने एक एक्टर मित्र आदित्य के साथ कार ड्राइव कर वासेपुर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में लॉकडाउन का काफी प्रभाव पड़ रहा है, सभी शूटिंग कैंसिल कर दी गई है. एक्टर जीशान ने बताया कि उनका खुद की वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी, जिसकी शुरूआत 11 मार्च को हुई थी जो लॉकडाउन के कारण 15 मार्च को बंद हो गई. उन्होंने ईटीवी भारत से बताया कि डॉक्टर डॉन की शूटिंग 20 मार्च को रांची में होनी थी, इसे भी कैंसिल कर दिया गया है, स्पॉट ब्वॉय, लाइट मैन जैसे स्टाफ के लिए हमलोग ज्यादा परेशान हैं.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: लॉकडाउन के कारण फूल का व्यापार चौपट, हो रहा है लाखों का नुकसान

जीशान ने बताया कि उनकी अगली फिल्म अमजेन प्राइम पर रिलीज होगी, जिसका नाम छलांग है, जिसमें राजकुमार राव और मुशद बरूचा हैं. फिल्म का डायरेक्टर हंसल मेहता हैं, प्रोड्यूसर लव रंजन हैं. जीशान ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और यह फिल्म बच्चों के स्पोर्ट्स लाइफ को लेकर बनाई गई है. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है. इसलिए लोगों से उन्होंने कोरोना से बचने के लिए घरों में रहकर ही ईद मनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details