धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से फेमस हुए अभिनेता जीशान कादरी मुंबई से अपने घर धनबाद स्थित वासेपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति को बताते हुए लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की.
ईटीवी भारत से बातचीत में जीशान ने बताया कि मुंबई प्रशासन ने उनका कोरोना टेस्ट करवाया, जिसके बाद उन्हें मुंबई से धनबाद आने की अनुमति दी गई. वो अपने एक एक्टर मित्र आदित्य के साथ कार ड्राइव कर वासेपुर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में लॉकडाउन का काफी प्रभाव पड़ रहा है, सभी शूटिंग कैंसिल कर दी गई है. एक्टर जीशान ने बताया कि उनका खुद की वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी, जिसकी शुरूआत 11 मार्च को हुई थी जो लॉकडाउन के कारण 15 मार्च को बंद हो गई. उन्होंने ईटीवी भारत से बताया कि डॉक्टर डॉन की शूटिंग 20 मार्च को रांची में होनी थी, इसे भी कैंसिल कर दिया गया है, स्पॉट ब्वॉय, लाइट मैन जैसे स्टाफ के लिए हमलोग ज्यादा परेशान हैं.