धनबाद: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद 2 गांव में लगभग सप्ताह भर से अंधेरा पसरा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के महज 24 घंटे के अंदर ही गांव में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को धन्यवाद दिया है.
ETV BHARAT IMPACT: खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, लोगों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद - बिजली विभाग
धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. जिले के टुंडी प्रखंड के पांडेयडीह और बेजड़ाबाद बस्ती में बीते 27 मार्च को ही ट्रांसफार्मर जल गया था. जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया, उसके महज 24 घंटे के अंदर ही गांव में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.
![ETV BHARAT IMPACT: खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, लोगों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद New transformer installed in village](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11293545-thumbnail-3x2-light.jpg)
गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर
धनबाद के टुंडी प्रखंड के पांडेयडीह और बेजड़ाबाद बस्ती में बीते 27 मार्च को ही ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके बाद लगभग सप्ताह भर से दोनों गांव में अंधेरा छाया हुआ था. बिजली अधिकारियों को इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर ही गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.
24 घंटे के अंदर हुआ समस्या का समाधान
जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बिजली विभाग के एसडीओ को फोन कर मामले की जानकारी दी तो उन्होंने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना होने से ही इनकार कर दिया था, लेकिन इस खबर के प्रकाशित होने के बाद कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और महज 24 घंटे के अंदर ही समस्या का समाधान करवाया. ग्रामीणों ने इस काम के लिए ईटीवी भारत और कार्यपालक अभियंता को धन्यवाद कहा है.