झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: धनबाद में एक बार फिर हुआ खबर का असर, गरीब विधवा महिला को जल्द मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

धनबाद जिला में एक बार फिर से ETV BHARAT की खबर का असर देखने को मिला है. जहां उप विकास आयुक्त ने गरीब विधवा महिला की खबर का संज्ञान लिया और जल्द ही महिला को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने की बात कही की.

etv-bharat-impact-poor-widow-woman-will-soon-get-benefit-of-pm-residence-in-dhanbad
ETV BHARAT की खबर का असर

By

Published : Feb 6, 2021, 12:05 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है. डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए गोविंदपुर प्रखंड के एक विधवा महिला को जल्द ही प्रधानमंत्री आवास दिलाने की बात कही है.

देखें पूरी खबर
विधवा को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास का लाभगौरतलब है कि गोविंदपुर प्रखंड के जमडीहा पंचायत में नजमा बीबी नामक एक विधवा महिला को विगत दो मुखिया कार्यकाल यानी कि 10 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पाया है. वह महिला मजबूर होकर अपनी 5 बेटियों को लेकर एक टूटे-फूटे घर में रहने को विवश है. महिला के पति की मृत्यु वर्षों पूर्व हो चुकी है और महिला का एक बेटा भी नहीं है. किसी तरह महिला अपना गुजर बसर करने को विवश है.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना में बंदरबांट, जरुरतमंदों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ


उप विकास आयुक्त ने लिया संज्ञान
इस खबर को ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसके बाद धनबाद उप विकास आयुक्त ने इस खबर पर संज्ञान लिया है. इस मामले पर धनबाद डीडीसी ने गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को यह निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस महिला को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने की दिशा में पहल की जाए.


सरकारी योजनाओं का हो रहा बंदरबाट
ठंड के महीने में महिला घर के बाहर बरामदे में किसी तरह रहकर अपना गुजर-बसर कर रही है. महिला ने बताया कि बरसात के दिन में पूरा छत से पानी टपकता था. मजबूरन अपनी बेटियों के कारण वह किसी दूसरे मकान में भी नहीं जा पा रही है. सरकारी योजना का बंदरबांट हो रहा है और जरुरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसकी खबर प्रमुखता से दिखाने के बाद इसपर संज्ञान लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details