धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना वायरस के कहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार सभी वर्ग मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं लेकिन जरूरतमंद लोगों तक यह मदद पहुंच नहीं पा रही है. ऐसा ही मामला दिखा सरायढे़ला थाना क्षेत्र में जहां एक व्यक्ति भूख और प्यास से तड़प रहा था.
जानकारी के अनुसार, जिले के सरायढेला थाना मोड़ से महज कुछ ही दूरी पर बीच सड़क पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ था. जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी. ईटीवी भारत के संवाददाता की नजर जब व्यक्ति पर पड़ी तो खाना और पानी पिलाकर मदद की. वहीं, उस व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए स्थानीय युवा अनिमेष सिंह भी लगातार एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल कर रहे थे लेकिन वहां से कुछ सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा था और लगातार आधे घंटे से ज्यादा समय से उन्हें लाइन पर रखा जा रहा था.
बता दें कि सड़क से सरायकेला थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी भी गुजर रही थी उनसे भी मदद मांगी गई लेकिन उन्होंने जरूरी काम के लिए दूसरी जगह जाने का हवाला दिया और वह चलते बने. 108 नंबर पर फोन करने के बाद अटेंडेंट के तौर पर उन्हें उस मरीज के साथ जाने की सलाह दी जा रही थी. ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है कि अगर ऐसी बातें कही जाएगी तो कौन जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आएगा, जबकि इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ दिशा निर्देश दिया हुआ है.
ये भी देखें-चाईबासाः ओडिशा में फंसे मजदूर घर वापस आए, छत्तीसगढ़ के लिए 16 बसें रवाना की
अंत में ईटीवी भारत की पहल पर झामुमो महानगर अध्यक्ष तो वहां पर पहुंचे और उन्होंने उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाने की बात कही. देबु महतो लगातार सड़कों पर इस प्रकार असहाय लोगों के लिए आगे आते रहे हैं. उन्होंने पहले भी इस प्रकार के कई लोगों को पीएमसीएच धनबाद पहुंचाया है.