धनबाद: नियोजनालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. भीड़ इतनी अधिक थी कि मुख्य द्वार भी जाम हो गया. इस रोजगार मेले में कई लोगों को रोजगार मिला.
धनबाद श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद में दत्तोपंत ठेंगड़ी योजना अंर्तगत रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. मेला का उद्घाटन धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार ने किया. इसमें कई कंपनियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया. मेले में विभिन्न कंपनियों ने 800 युवाओं का चयन किया है और 1180 बेरोजगारों को शॉट लिस्टेड किया है.