धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना इलाके में झुंड से भटके हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने तिलैया पंचायत के बिहेचिया गांव के धोवाटांंड़ नया प्राथमिक विद्यालय की दीवार तोड़ दी और स्कूल को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया. हाथियो ने स्कूल के डेस्क और बेंच को भी पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है.
ये भी पढ़ें:हाथी ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, अवैध बालू के कारोबार से गजराज को आया गुस्सा!
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात आये हाथियों के झुंड बिहेचिया गांव में पहुंचा और विद्यालय को निशाना बनाते हुए उसे पूरी तरह से तहस नहस कर दिया. सुबह स्कूल पहुंची शिक्षिका सपना कुमारी ने जब स्कूल का मंजर देखा तो गांव वालों और मुखिया को इसकी जानकारी दी. हाथी ने विद्यालय के खिड़की, दरवाजे तोड़कर वहां रखे दो क्विंटल से अधिक, राशन भी चट कर गए. इसके अलावा दस कुर्सी, टेबल, खेल सामग्री, बर्तन जैसे समानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों का मानना है कि ये हाथी अपने झुंड से भटक गए थे.
वह विभाग के अधिकारी ने ली मामले की जानकारी: इस घटना की सूचना पर वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि नियामानुसार क्षतिपूर्ती दी जाएगी. ग्रामीण इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि हादसा घटना रात में हुआ. हाथियों का झुंड अगर दिन में आता तो किसी बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. स्कूल में बच्चे पढ़ाई करते हैं. ऐसे में बच्चों को भी नुकसान पहुंच सकता था. वहीं, दूसरी ओर स्कूल क्षतिग्रस्त हो जाने से छोटे बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करते में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.