झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा कॉलेज प्रशासन की लापरवाही, अंधेरे में परीक्षा देने को परीक्षार्थी मजबूर, कैमरा चमका तब आया जेनरेटर - धनबाद न्यूज

सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का कई वादे करती है, इसके लिए व्यवस्थाओं पर ध्यान भी दिया जा रहा है, लेकिन बाघमारा कॉलेज का हाल बेहाल है. कॉलेज में जेनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद भी परिक्षार्थी अंधेरे में परीक्षा देने को मजबूर हैं.

अंधेरे में परीक्षा देने को मजबूर परीक्षार्थी

By

Published : Jul 25, 2019, 4:25 PM IST

धनबाद: बाघमारा कॉलेज में स्नातक की परीक्षा चल रही है, इस दौरान कॉलेज प्रशासन की लापरवाही साफ देखने को मिली. परीक्षा के दौरान कॉलेज में बत्ती गुल हो गई, जिससे परीक्षार्थियों को काफी असुविधा हुई. प्रिंसिपल से इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों पर ही निगेटिव पत्रकारिता करने का आरोप लगा दिया.

देखें पूरी खबर

कॉलेज में बत्ती गुल होने से कॉलेज कर्मियों को भी परेशानी हुई. एग्जाम कंट्रोलर को मोमबती के सहारे अपना काम निपटाना पड़ा. कॉलेज में बिजली की व्यवस्था नदारद रही. कॉलेज में रखे जेनरेटर, इनवर्टर केवल कॉलेज कैंपस की शोभा बढ़ाने का काम आ रही है. 1st सीटिंग में परीक्षार्थियों को अंधेरे में ही परीक्षा देनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें:-बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की खेती की शुरू

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रखण्ड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह कॉलेज मोमबती लेकर पहुंच गए. उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से बिजली की समस्या की जानकारी लेना चाहा तो उन्हें जानकारी देने से मना कर दिया गया. बीस सूत्री उपाध्यक्ष द्वारा कॉलेज सेक्रेट्री, विश्वविद्यालय प्रबंधन के नम्बर मांगने पर उन्हें कॉलेज प्रशासन ने कुछ भी करने की धमकी दे दी, जिसके बाद उन्होंने धनबाद डीसी को फोन पर मामले की सारी जानकारी दी. गुरमीत सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जाएगी.

डीसी के निर्देश पर बाघमारा बीडीओ रिंकु कुमारी कॉलेज पहुंची, लेकिन तब तक बिजली आ चुकी थी और कॉलेज प्रशासन द्वारा जेनरेटर की भी व्यवस्था कर दी गई. बीडीओ ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण करने पहुंची थी, लेकिन यहां पर मामला सामान्य है. उन्होंने बताया कि बीस सूत्री उपाध्यक्ष से प्रिंसिपल द्वारा अभद्र व्यवहार का मामले की अगर लिखित शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details