झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निरसा में ग्रामीणों को भेजा तीन से पांच हजार रुपये बिजली बिल, मचा हड़कंप - निरसा में बिजली विभाग की लापरवाही

धनबाद के निरसा अंतर्गत ग्यारकुंड उत्तर पंचायत में बिजली विभाग की ओर से अधिक बिल भेज दिया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

electricity-department-sent-more-electricity-bill-in-nirsa
निरसा में बिजली विभाग ने भेजा अधिक बिजली बिल

By

Published : Jan 30, 2021, 4:59 PM IST

धनबाद:निरसा के ग्यारकुंड उत्तर पंचायत में हर-घर बिजली योजना के तहत दिए गए बिजली कनेक्शन में झारखंड बिजली बोर्ड ने ज्यादा बिल भेज दिया है, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. इसे लेकर पंचायत के मुखिया काकुली मुखर्जी ने मुगमा एरिया बिजली विभाग के एसडीओ से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया.

जानकारी देती मुखिया

मुखिया ने एसडीओ को बताया कि बिजली कनेक्शन के समय ग्रामीणों को कहा गया था कि यह कनेक्शन सरकार की ओर से लगाया जा रहा है. इसके माध्यम से कम कीमत पर ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन पहली बार में ही बिजली बिल 3 हजार से 5 हजार तक भेज दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मामले में मुगमा एरिया बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि इस योजना के तहत कम कीमत पर ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-आम बजट 2021ः हजारीबाग के अर्थशास्त्रियों को बजट से है काफी उम्मीदें, गिनाईं प्राथमिकताएं

बढ़े बिल के उपभोग तक मत्र 40 रुपये ही देने होंगे

सामान्य बिजली उपभोक्ताओं के लिए 5 रुपया 40 पैसे प्रति यूनिट लगता है. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत ग्रामीणों को मात्र 1 रुपये पचासी पैसा प्रति यूनिट ही बिजली बिल अदा करना पड़ता है. जिन ग्रामीणों का बिल बढ़ा हुआ आया है, वे उसे पांच छह आसान किस्तों में अदा कर सकते हैं और जब तक बढ़े हुए बिल तक उपभोक्ता उपयोग नहीं कर लेते. उन्हें मात्र 40 रुपये प्रति महीने अदा करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details