धनबाद:निरसा के ग्यारकुंड उत्तर पंचायत में हर-घर बिजली योजना के तहत दिए गए बिजली कनेक्शन में झारखंड बिजली बोर्ड ने ज्यादा बिल भेज दिया है, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. इसे लेकर पंचायत के मुखिया काकुली मुखर्जी ने मुगमा एरिया बिजली विभाग के एसडीओ से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया.
मुखिया ने एसडीओ को बताया कि बिजली कनेक्शन के समय ग्रामीणों को कहा गया था कि यह कनेक्शन सरकार की ओर से लगाया जा रहा है. इसके माध्यम से कम कीमत पर ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन पहली बार में ही बिजली बिल 3 हजार से 5 हजार तक भेज दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मामले में मुगमा एरिया बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि इस योजना के तहत कम कीमत पर ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.