झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा - धनबाद पीएमसीएच में हंगामा

धनबाद में बिना बिजली काटे ही बिजली मिस्त्री मुन्ना कुमार साव पोल पर चढ़कर काम कर रहा था, इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

बिजली मिस्त्री की मौत

By

Published : Sep 26, 2019, 6:41 PM IST

धनबाद: जिले में एक 21 वर्षीय प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री बिना बिजली काटे ही पोल पर चढ़कर कनेक्शन का काम कर रहा था, जिसके कारण उसे करंट लग गया. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग कर हंगामा किया. इस मामले में ग्रामीणों से टेक्नो कंपनी के ठेकेदार पर लापरवाही से काम कराने का भी आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

टुंडी के पुरनाडीह केसका में मुन्ना कुमार साव एक घर में मीटर लगाने का काम कर रहा था. मीटर लगाने के बाद वह बिजली के पोल पर कनेक्शन करने के लिए चढ़ा. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद लोगों ने उसे आनन-फानन में पीएमसीएच लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें:-आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज का जेएमएम ने किया विरोध, फूंका सीएम का पुतला

मुन्ना कुमार साव की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पीएमसीएच के इमरजेंसी परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि टेक्नो कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण मुन्ना कुमार की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details