धनबाद:जिले में इन दिनों बिजली विभाग की अजीबोगरीब कहानी देखने को मिल रही है. जिले के विभिन्न इलाकों में लोग बिजली से काफी परेशान हैं. वहीं गुरुवार को जिले के विनोद नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर चल रहे एक युवक के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में विशाल दास नामक के युवक की जान बच गई.
बिजली विभाग से की गई शिकायत
बता दें कि धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद नगर इलाके में जर्जर बिजली के तार को लेकर कई बार लोगों ने बिजली विभाग को शिकायत की लेकिन उसके बावजूद बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. गुरुवार को सड़क पर चल रहे एक मोटरसाइकिल सवार पर बिजली का तार अचानक से टूटकर गिर गया. हादसे के वक्त तार में करंट भी था लेकिन किसी तरह युवक अपनी जान बचाने में सफल रहा. तार गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोनकर लाइन कटवाया. काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति इलाके में रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क से गुजर रहे व्यक्ति पर अचानक से बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा तार में करंट था और युवक करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा. किसी तरह मोटरसाइकिल से कूदकर युवक ने अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: जिला शांति समिति की बैठक, ताजिया और अखाड़ा नहीं निकालने का निर्णय
धनबाद: मोटरसाइकिल सवार पर टूटकर गिरा बिजली का तार, हादसे में बाल-बाल बची युवक की जान - युवक पर गिरा बिजली का तार
धनबाद जिले में गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार पर एक युवक पर बिजली का तार टूटकर गिर गया. जहां बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाया.
मोटरसाइकिल सवार युवक पर टूट कर गिरा बिजली का तार.
घटनास्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी
हालांकि, घटना के बाद तुरंत बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बिजली को दुरुस्त करने में जुट गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.लोगों का कहना है कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. जब तक कोई घटना नहीं घटती है तब तक बिजली विभाग की नींद नहीं खुलती. लोगों ने कहा कहा कि सब कुछ सुधर सकता है लेकिन बिजली विभाग कभी नहीं सुधर सकता.