धनबाद: सरयू राय की पार्टी भारतीय जनता मोर्चा नए नाम भारतीय जनतंत्र मोर्चा से रजिस्टर्ड होगी. चुनाव आयोग अगले एक सप्ताह में इस नए नाम पर मुहर लगा सकती है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने धनबाद परिसदन में इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने पार्टी के नेता रमेश पांडेय पर पिछले दिनों हुए गोलीकांड में प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बदल जाएगा सरयू राय की पार्टी का नाम, नए नाम भारतीय जनतंत्र मोर्चा पर जल्द लगेगी मुहर - Security to Ramesh Pandey
सरयू राय की पार्टी का नाम बदलने वाला है. फिलहाल पार्टी का नाम भारतीय जनता मोर्चा है, लेकिन अब भारतीय जनतंत्र मोर्चा नाम से रजिस्टर्ड होगी. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इस मामले की जानकारी दी.
धर्मेंद्र तिवारी ने कहा प्रशासन अविलंब रमेश पांडेय को सुरक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करे, रमेश पांडेय सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन को लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संगठन में लगातार लोगों का आना जारी है, पार्टी का विस्तार जमशेदपुर से शुरू हुआ है, धनबाद में भी रमेश पांडेय के नेतृत्व में पार्टी को ऊंचाई तक पहुचाया जाएगा. वहीं रमेश पांडेय ने कहा की हम जनता का सेवक हैं, जनता का सेवा कर रहे हैं, वैसे लोग जो समाज के दुश्मन हैं, वो मेरी लोकप्रियता से घबराकर मेरे ऊपर हमला कर रहे हैं.