झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, मानसिक रूप से चल रहा था बीमार - ट्रेन की चपेट में आने से मौत

धनबाद के निरसा में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान दिनेश यादव के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

death due to train hit
मृतक

By

Published : Dec 1, 2019, 2:10 PM IST

निरसा,धनबादः निरसा के कुमारधुबी डाउनलाइन के करीब ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई. व्यक्ति की पहचान शिवलीवाड़ी पूर्व पंचायत के निवासी दिनेश यादव (52) के रूप में हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि दिनेश यादव का अपना खटाल है, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार दिनेश यादव मूल रूप से बिहार के जगदीशपुर ईशानी का रहने वाला था. उनके 5 बेटी और 1 बेटा है. घर की सारी जिम्मेदारी दिनेश के जिम्मे थी. कुछ दिन से वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. शाम में अपना काम खत्म करने के बाद वह कुमारधुबी बाजार जाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान रेलवे लाइन पार करने के क्रम में वह रेल की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-JMM ने रघुवर दास पर साधा निशाना, कहा- 23 दिसंबर रघुवर के लिए झारखंड छोड़ने की होगी शाम

सूचना मिलने के बाद कुमारधुबी रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details