धनबादः स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोने वाले गरीबों को भी लोकतंत्र में बेहद आस्था और विश्वास है. यही वजह है कि प्लेटफार्म पर सोने वाले लोग भी इस लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. एक बुजुर्ग राजकुमार प्रसाद साव जो चल पाने में भी असमर्थ थे, आज मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें अपने हाथों से सहारा देते हुए मतदान कराया.
प्लेटफॉर्म पर सोने वाले बुजुर्ग ने डाला वोट, लोकतंत्र में अनोखी आस्था देख पुलिस के जवानों ने कराया मतदान - बुगुर्ज ने मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा. बुजुर्गों से लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. वोट करने का अधिकार अमीरों और गरीबों में भेद नहीं करता. इसी बात को राजकुमार प्रसाद साव सत्यापित करते हैं. दो वक्त की रोटी की जुगाड़ बमुश्किल कर पाने वाले राजकुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
![प्लेटफॉर्म पर सोने वाले बुजुर्ग ने डाला वोट, लोकतंत्र में अनोखी आस्था देख पुलिस के जवानों ने कराया मतदान Elder sleeping in station platform voted](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5388853-thumbnail-3x2-vote.jpg)
मतदान करने बाद बुजुर्ग
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-पिंक बूथ में टॉर्च की रोशनी में मतदान, निर्वाचन आयोग की तैयारियों में दिखी कमी
मतदान करने पहुंचे राजकुमार प्रसाद साव ने बताया कि उनके रहने के लिए कहीं कोई घर नहीं है. उनका स्टेशन पर ही दिन और रात बीतता है. किसी तरह दो वक्त की रोटी की जुगाड़ हो पाता है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके जो प्रतिनिधि चुनकर आएंगे, वे स्टेशन और दूसरे जगहों पर सोने वाले गरीबों के लिए रहने की व्यवस्था जरूर करेगी.