झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शोरुम डकैती में शामिल सभी 8 अपराधी गिरफ्तार - महादेव ऑटोमोबाइल

धनबाद के नीरसा में बीते 20 जनवरी को महादेव ऑटोमोबाइल में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मंगलवार को धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि डकैती में शामिल सभी 8 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Eight robbery criminals arrested in Dhanbad
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jan 28, 2020, 9:31 PM IST

धनबाद:निरसा के शासन बेडिया स्थित महादेव ऑटोमोबाइल (टीवीएस शोरुम) में हुई डकैती की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस घटना में शामिल सभी 8 अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

धनबाद के महादेव ऑटोमोबाइल में हुई डकैती का पुलिस ने हफ्ते भर के भीतर ही खुलासा कर लिया है. लूट की घटना में शामिल सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ गए है. 20 जनवरी की रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत टीवीएस शोरुम में हुई डकैती को 8 अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार ली है. गिरप्तार अपराधियों में मधुसुदन दास उर्फ मधु, विश्वजीत कर्मकार, राजेश बाउरी, वरुण बाउरी, मुकेश बाउरी, संदीप बाउरी, सोहन बाउरी, कुंदन मिर्घा शामिल है. सभी निरसा के आसपास के ही रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों के साथ की बैठक, लोगों ने की मतदान केंद्र नजदीक करने की मांग

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धनबाद एसएसपी किशोर कौशल में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से डकैती का सभी सामान बरामद कर लिया है. जिसमें एक प्रिंटर, एक थर्मस, 12 मोटरसाइकिल की चाभी, एक स्कूटी, तीन डेस्कटॉप मोनिटर, दो हेलमेट, एक सीपीयू, चार मोबाइल, दो लैपटॉप, दो बाइक के टायर शामिल है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार है. धनबाद एसएसपी ने बताया कि इस घटना के बाद ग्रामीण एसपी की ओर से एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद सभी चोरों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में गोविंदपुर थाना प्रभारी, निरसा पुलिस के साथ-साथ कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details