धनबाद: जिले के हाइवे रोड में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बाघमारा अनुमंडल थाना क्षेत्र के राजगंज कतरास मुख्य मार्ग से 8 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजगंज से कतरास की तरफ दो चार पहिया वाहन में लगभग 7 से 8 अपराधी आ रहे हैं, जिसके बाद कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बल ने थाना चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक कार तेज गति भागने में सफल रही. वहीं, दूसरी कार की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और तलाशी के दौरान चार अपराधी को देशी कट्टा, गोली और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर भाग रहे सिल्वर रंग के कार पर बैठे चार और अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया.