बगोदर, गिरिडीह: झामुमो प्रखंड कमेटी और झारखंड छात्र मोर्चा ने संयुक्त रूप से धनबाद सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा का पुतला शुक्रवार को बगोदर बाजार में फूंका. इस दौरान सांसद-विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इसके साथ ही झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग की गई.
झामुमो के प्रखंड प्रवक्ता बंधन महतो ने बताया कि धनबाद पीएमसीएच का नामकरण झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के नाम पर किए जाने का सांसद और विधायक के द्वारा विरोध किए जाने के खिलाफ यह पुतला फूंका गया. जेसीएम के केंद्रीय प्रवक्ता नीतीश पटेल ने कहा कि भाजपा सांसद-विधायक द्वारा वीर शहीदों को अपमानित करना निंदनीय है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.