धनबाद: वाम जनवादी संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड सिंदरी के महाप्रबंधक का पुतला दहन किया गया. नृपेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम डोमगढ़ के सिंदरी हर्ल के मैटैरियल द्वार से सौ मीटर की दूरी पर किया गया. नृपेंद्र ने हर्ल प्रबंधक के खिलाफ अंग्रेजों जैसी नीति अपनाने का आरोप लगाया है.
धनबाद: रोजगार की मांग को लेकर हर्ल प्रबंधन का पुतला दहन, चक्का जाम करने की चेतावनी - धनबाद में हर्ल प्रबंधक का पुतला दहन
धनबाद में रविवार को नृपेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में वाम जनवादी संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड सिंदरी के महाप्रबंधक का पुतला दहन किया गया. इस दौरान नृपेंद्र झा ने हर्ल प्रबंधक के खिलाफ अंग्रेजों जैसी नीति अपनाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: सनकी पति ने पत्नी और नाती का किया मर्डर, खुद भी जहर खाकर की आत्महत्या
नृपेंद्र कुमार झा ने कहा कि सिंदरी और बलियापूर के स्थानीय मजदूरों को हर्ल प्रबंधन रोजगार नहीं दे रही है. प्रबंधन की ओर से बाहरी मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर वैसे ही स्थानीय मजदूरों में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सिंदरी की जनता के साथ हर्ल प्रबंधक धोखाबाजी कर रही है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि प्रबंधक को अपनी करनी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ऐसे ही नीति और नियत हर्ल प्रबंधक की बनी रही तो भविष्य में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.