झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक जुलाई से धनबाद ब्लाइंड स्कूल में शुरू होगी पढ़ाई, उपविकास आयुक्त की बैठक में लिया गया निर्णय - dhanbad news today

धनबाद स्थित ब्लाइंड स्कूल (Blind school) में एक जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. यह निर्णय मंगलवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है.

Education will start in Dhanbad Blind School from July 1
एक जुलाई से धनबाद ब्लाइंड स्कूल में शुरू होगी पढ़ाई

By

Published : Jun 15, 2021, 10:11 PM IST

धनबादःवैश्विक महामारी कोरोना (Global pandemic corona) संक्रमण के कारण मार्च 2020 से धनबाद ब्लाइंड स्कूल (Blind school) बंद है, लेकिन एक जुलाई से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी की बैठक हुई, जिसमें स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ेंःकारगर है गर्म कुंड की दो बूंद! जानिए क्या खास है इस पानी में

उपविकास आयुक्त ने कहा कि ब्लाइंड स्कूल में कक्षा 4 से 10 तक पढ़ने वाले 17 नेत्रहीन बच्चे हैं. स्कूल बंद होने से ये सभी बच्चे अपने घर पर हैं. उन्होंने बताया कि नेत्रहीन बच्चों का अध्ययन कार्य बंद है. उन्होंने बताया कि स्कूल चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट (सीसीआई) के अधीन हैं और सीसीआई के अन्य केंद्र चल रहे हैं, इसलिए धनबाद ब्लाइंड स्कूल को भी चालू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों को एंड्रॉयड फोन में ब्रेल लिपि सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कराकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.


बैठक में उपविकास आयुक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीसीपीओ साधना कुमारी, एडीपीओ विजय कुमार, सोसायटी के सचिव वीरेश दोशी, सचिव विवेक उपाध्याय और डीएसई के साथ साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details