झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बिहार के बालू कारोबार से जुड़े मामले में कार्रवाई - धनबाद न्यूज

झारखंड के दो जिलों में ईडी की छापेमारी चल रही है. ये जिले हैं धनबाद और हजारीबाग. धनबाद के 5 बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई है.

ED raids at many places in Jharkhand
ED raids at many places in Jharkhand

By

Published : Jun 5, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:52 AM IST

धनबादः जिले के 5 अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार की सुबह ईडी ने दबिश दी है. 5 बड़े कारोबारियों के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. बालू समेत कई अन्य कारोबार तीनों कारोबारी करते हैं. मीडिया से फिलहाल ईडी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. इनके घरों में किसी तरह की निकासी और प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. यह छापेमारी बिहार से जुड़े मामले में चल रही है. ईडी रांची की टीम यह छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: गोड्डा में ईडी की रेड को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा- ये बीजेपी की नौटंकी है

धनबाद में 5 जगहों पर छापेमारीःबता दें कि धनबाद में एकसाथ 5 जगहों पर ईडी ने छापा मारा है. जिन 5 जगहों पर छापेमारी की गई है, उनमें से तीन हैं सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह का आवास. सदर थाना क्षेत्र में ही चंचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल का आवास और सिंदरी स्थित सुरेंद्र जिंदल का आवास. इसके अलावे पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की है सूचना. ये तीनो भी बिहार में पुराने बालू कारोबारी हैं. सभी जगहों पर ईडी की रांंची से आई टीम छापेमारी कर रही है.

बिहार में बालू कारोबार से जुड़ा है मामलाः बता दें कि पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. इनके में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में बालू कारोबार जुड़े एक मामले में यह छापेमारी चल रही है. बिहार में बालू कारोबार से जगन सिंह जुड़े हैं. इसके अलावा इनके कई तरह का कारोबार हैं. धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक, बिल्डर का काम भी ये करते हैं. कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर भवन में इनका आफिस भी है. धनबाद के अलावे हजारीबाग में भी छापेमारी की जा रही है.

वहीं शहर के चंचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इनके आवास को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है. दूसरी ओर सिंदरी के गौशाला ओपी अंतर्गत नूतनदी में अशोक के भाई सुरेंद्र जिंदल के आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. इनके आवास पर भी आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. दोनों भाइयों का बड़ा कारोबार चलता है. धनबाद में ईडी की कार्रवाई से बड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details